World health day

World health day

World health day

आज के समय में हर व्यक्ति अच्छी सेहत की बात करता है और इसके प्रति काफी हद तक लोगों में जागरूकता भी आई है फिर भी हमारे सामने कई ऐसे मामले आते हैं जब हम यह सोचने पर विवश हो जाते हैं कि क्या यही चिकित्सा जगत की उपलब्धि है आज भी अधिकांश व्यक्तियों के रोग का या तो समय पर पता नहीं चल पाता है या फिर उसका सही तरह से उपचार नहीं हो पाता है जिसके कारण हर साल पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों की असमय मृत्यु हो जाती है पूरी दुनिया में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया जाता है.

World health day

विश्व स्वास्थ्य दिवस स्वास्थ्य के प्रति लोगो को जागृत करने का दिवस हैं. इसका आयोजन विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा ७ अप्रैल को हर वर्ष किया जाता हैं.

वर्ष १९४८ में प्रथम बार जनेवा में विश्व स्वास्थ्य संगठन का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन में सभी के द्वारा यह निर्णय किया गया कि प्रत्येक वर्ष ७ अप्रैल को वैश्विक रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन दिवस मनाया जायेगा. क्योंकि ७ अप्रैल को ही इसकी स्थापना किया गया था इसीलिए सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि ७ अप्रैल को ही विश्व स्वास्थ्य संगठन समूर्ण विश्व में मनाया जायेगा. विश्व स्वास्थ्य दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जनहित में आठ आधिकारिक अभियानों में से एक हैं.

विश्व छय रोग, विश्व प्रति रक्षण दिवस, विश्व मलेरिया दिवस, विश्व तंबाकू निषेध दिवस, विश्व एड्स दिवस, विश्व रक्त दाता दिवस, विश्व hepetaytisht day

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विष्व स्वास्थ थीम प्रत्येक वर्ष अलग अलग होता हैं जैसे वर्ष २०१७ में थीम था अवसाद चलो बात करते हैं घोषित किया गया था.२००४ में था रोड सेफ्टी. वर्ष २०२१ का थीम हैं Building a fairer, healthier world यानी कि

एक स्वस्थ, स्वस्थ दुनिया का निर्माण

विश्व स्वास्थ्य दिवस कैसे मनाया जाता हैं?

इस दिन संपूर्ण विश्व में स्वास्थ्य संगठनो द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता हैं. बड़े बड़े सेमिनार का आयोजन किया जाता है तथा स्वास्थ के मुद्दे पर चर्चा की जाती हैं एवम प्रेस मीडिया के माध्यम से प्रचार एवम प्रसार किया जाता हैं. स्वास्थ के प्रति विशेष सहयोग करने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत भी किया जाता हैं. साथ ही स्वास्थ्य के प्रति नए लक्ष्य का निर्धारण एवम दिशानिर्देश तय किए जाते हैं. वर्ष


	

Related posts

Leave a Comment