उपहार – Amazon quiz – अमेज़न
उपहार मिलना या पाना बहुत ही सुखद पल होता है. एक उपहार का मिलना किसी के जीवन मे सुखद अनुभुती होती है. उपहार चाहे किसी भी रुप मे क्यु ना मिला हो व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान भिखेर देता है. उपहार किसी विशेश परिस्थिती का मुह्ताज नही होता हैं उपहार कोई भी किसी को दे सकता है. उपहार का मुल्यांकन उसकी किमत पर नही तय करनी चाहिये . एक छोटा सा उपहार कोई भी किसी भी उम्र के व्यक्ति को दे सकता है. विशेश परिस्थिती मे दिया गया उपहार उस पल को और भी ज्यादा खाश और खुश्नुमा बना देता है. उपहार किसी के भाव को भी प्रकट करता है. उपहार कोई एक कम उम्र का बच्चा किसी अधेर उम्र के व्यक्ति को भी दे सकता है, कोई मेल किसी फिमेल को दे सकता है, भाई – बहन को , दोस्त – दोस्त को , माता – पिता को, सखा – सम्बंधी को, Senior – Junior को, और प्रेमी – प्रेमीका को इत्यादि दे सकता है. किसी competition मे जीत कर प्राप्त किया गया पुरस्कार स्वरूप उपहार और भी ज्यादा मह्त्व्पुर्ण होता है . उपहार प्राप्त कर्ता के मन मे उमंग और उत्साह के साथ –साथ आगे बड्ने कि प्रेरणा प्रदान करता है. पहले के जमाने मे या आज से लगभग 20 – 30 वर्श पुर्व जब social media या अन्य कोई माध्यम नही था तो face to face ही ज्यादा competition होते थे.
लेकिन आज के आधुनिक जमाने मे social media या E commerce की भरमार है जहा पर बहुत से अलग – अलग तरह के quiz contest भी होते है जिनमे हम आम व्यक्ति भाग ले सकते है और उनके द्वारा पुछे गये सवालो का जवाब दे कर prize money या उपहार जीत सकते है.
एसा ही एक E commerce website है जिसका नाम Amazon है जो कि quiz contest कराती है . आप या हम सभी इसमे सामील हो कर इसके सवालो का जवाब दे कर prize या gift जीत सकते है.आइये जानते है कि कैसे हम इस quiz contest को join करे और इसके लिये हमे क्या करना पडेगा.
How to play amazon quiz contest?
सबसे पहले हमे एक smart mobile की आव्शयकता होगी जिसमे Internet का connectionहोना चाहिये. Goggle के Play store मे जाके search tab मे type करे Amazon और फिर इस App को (Amazon.in) अपने मोबाइल मे download करे
Download के पश्चात इसमे login करे…
Login करने के लिये अपना मोबाइल नम्बर या email id डाले
फिर amazon के search tab मे टाइप करे Quiz
Fun zone मे in करने के पश्चात scroll करके नीचे आ जाये और notify पर एक बार जरूर click करे. कुछ समय के बाद आपके Email पर एक subscription का Message आ जायेगा.
और आप को मुफ्त(free) मे इसका subscription मिल जायेगा. यानि कि आप इस quiz contest मे भाग लेने के लिये subscribe कर चुके है. अब आप उपर दिये गये किसी भी एक contest को चुन कर उसमे play now पर click करे.
Contest मे login होते ही आप को one by one question आपके mobile पर display होगा.
जिसके उत्तर के रुप मे चार या पांच option मिलेगे जिसमे किसी एक को चुनना होगा सही Answer होने पर आपको next question मिलेगा जिसमे same प्रक्रिया follow करनी होगी. इस प्रकार आप को पांच या सात question दिये जायेगे. सभी question का सही answer देने के पश्चात आप इस quiz contest को qualify कर जायेगे. फिर किसी fixed date को lucky draw द्वारा winner का नाम घोशीत किया जायेगा, जिसकी सुचना mail के जरिये आप (winner) को दी जायेगी फिर जो पहले से तय prize money या gift आपको दे दिया जायेगा.
उदाहरण के लिये मै आपको कुछ question – answer के जरिये समझाता हु:-
Selected Made in India quiz contest
Answers win – Rs 10000 pay
Question 1: The——store on amazon.in showcases products from Indian brands and made by Indians. Which store are we taking about?
Answer 1 : Made in India store
Question 2: When was Swadeshi movement started:
Answer 2 : 1905
Question 3: Which of the below is the unique program on amazon.in,That showcases differentiated products fro
Answer 3 : Amazon launchpad
Question 4: Which of the following is a brand you would find in amazon launchpad. Which_____ features a vast collection of Ayuredic products and natural foods?
Answer 4 : Kapiva
Question 5: The word Ayurveda derived from AYU and VEDA. AYU means_____& VEDA means science or knowledge . fill in the blanks.
Answer 5 : Life
buy cialis online https://telegra.ph/Technology-A-linchpin-To-Maintain-Businesses-Handle-Remote-Workforce-Amid-Pandemic—Technology-02-16
Incredible lots of awesome data!