Mesothelioma lung cancer symptoms diagnosis and treatment

Mesothelioma lung cancer symptoms diagnosis and treatment

Mesothelioma lung cancer symptoms diagnosis and treatment : Mesothelioma एक ऐसी बीमारी जिसका पता लगने के बाद last stage में व्यक्ति के पास सिर्फ 12 महीने जीवन के शेष रह जाते हैं ।अक्सर आपने सुना होगा कि कोई व्यक्ति ना तो शराब पीता था, ना सिगरेट पीता था, ना किसी तरह का नशा करता था लेकिन फिर भी इसे कैंसर हो गया ।

Mesothelioma lung cancer symptoms diagnosis and treatment

Mesothelioma meaning (अर्थ) क्या है ? यह बीमारी कैसे होती है ? और कैसे इस बीमारी से बच सकते हैं ?

इस बीमारी का नाम है मेसोथेलियोमा जो की एक प्राकर का कैंसर है ये आपके लंग, हार्ट या पेट की लाइनिंग यानी की Mesothelial Tissue (टिशू) में होता हैं । नशा या किसी भी प्राकर के ड्रग्स का सेवन नही करने वाले को भी यह रोग हो सकता हैं । Mesothelioma का प्रमुख कारण हैं Asbestos फाइबर का inhalation यानी कि सांस के द्वारा Asbestos फाइबर का बॉडी के अंदर जाना और वहां जाकर जम जाना है। अजबेस्टस फाइबर एक प्राकर का नेचुरली occurring मिनरल होता हैं जो कि बहुत ही बारीक और लंबे फाइबरस के बने होते है इसके फाइबर नेचर के कारण इसे इनसुलेशन ,construction, ड्रेनेज, sewage pipe और कई तरह के सामान बनाने में उपयोग किया जाता है।

जो व्यक्ति Asbestos माइनर के तौर पर काम करते हैं या फिर इलेक्ट्रिशियन, पाइप फिटर, प्लंबर्स, इंसुलेटर , शिप यार्ड वर्कर ईत्यादि ये सभी लोग Mesothelioma बीमारी के लिए ज्यादा हाई रिस्क पर रहते है

क्योंकि जाने अनजाने Asbestos अंदर सांस के द्वारा चला जाता है और वहां जाकर जम जाता है और फिर सिर्फ दो ही चीजें होती है एस्बेस्टस जो कि एक नॉन कैंसर बीमारी है जिसके अंदर lungs tissue टाइट हो जाते है, डैमेज हो जाते हैं जिसकी वजह से व्यक्ति को सांस लेने में काफी दिक्कत होती है और दूसरा Mesothelioma जो की आपके पेट में, lungs में या हार्ट में, पेट की लाइनिंग में ट्यूमर करता है।

Mesothelioma symptoms :

यदि lungs पर होने वाले कैंसर को प्लूरल मिजो थेलियोमा (Pleural mesothelioma) कहते है ।

Chest (छाती) में दर्द होगा ।

cough करने में दर्द होगा ।

सांसे छोटी होगी ।

सांस लेने में दिक्कत हो सकती ।

अगर किसी व्यक्ति को पेट का कैंसर हुआ है तो उसको पेट में दर्द होगा, पेट में सूजन आ जाएगी और नाक में से खून बहना शुरू हो जाता है । यदि ये सभी लक्षण कुछ समय के लिए हो तो ये साधारण बीमारी भी हो सकती है लेकीन लम्बे समय तक ये symptoms कैंसर की ओर इशारा करता हैं।

Mesothelioma diagnosis:

Mesothelioma के मुख्यत: चार stage होते है जिसे डायग्नोज करने के लिए डॉक्टर x ray, city scan, बायोप्सी करवाते हैं। पहली stage वह होती हैं जिसमे mesothelioma लाइनिंग केवल आउटर तक सीमित रहता हैं । दूसरे और तीसरे स्टेजेस तक ये शरीर में फैलने लगता हैं।

Mesothelioma treatment:

Mesothelioma का ट्रीटमेंट व्यक्ति के आयु उसके शारीरिक मापदंड पर भी निर्भर करता हैं । अंतिम स्टेज में डॉक्टर कीमो थेरेपी करता है अंतिम स्टेज़ में चुकी हार्ट सर्जरी या लंग सर्जरी बेहद ही मुश्किल होती है । लास्ट स्टेज में यदि डॉक्टर कोशिश करे तो सिर्फ 12 महीने लाइफ बचा सकता हैं ।ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर कोशिश करे तो 21 महीने तक जीवन बचा सकता हैं ।

रोकथाम:

किसी भी तरह से Asbestos बॉडी के अंदर मुंह से या सांस के द्वारा नही जाना चाहीए। जब कभी इन इलाकों में काम करने जा रहे हैं चाहे कोई भी धूल भरा काम है आप मुंह नाक पर रूमाल बांध लीजिए या फिर आप हेलमेट पहन लीजिए किसी भी तरह से चेहरे को ढक लीजिए ताकि जो डस्ट पार्टिकल के साथ जो हवा के साथ Asbestos अंदर जा रहा है वह रुक सके यही एकमात्र सलूशन है जिससे आप इस बीमारी से बच सकते हैं ।

कैंसर सिर्फ सिगरेट शराब या फिर किसी तरह के ड्रग्स का इस्तेमाल करने से ही नहीं होता यह Asbestos जैसे अन्य कार्सिनोजेनिक या फिर जैसे म्यूटराजन के प्रवेश करने से भी होता है। इस तरह विषैले पदार्थ हमारी बॉडी के अंदर चले जाते हैं और फिर हमारे शरीर में धीरे धीरे हानि पहुंचाने लगते हैं जिसे म्यूटेशन कहते है। ये विषैले तत्व हमारे शरीर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं जो आगे चलकर ट्यूमर बन जाते हैं।

Related posts

Leave a Comment