Ramadan eid in Hindi – रमजान ईद हिंदी में

Ramadan eid in Hindi

इस्लाम धर्म को मानने वालो के लिए ईद एक प्रमुख त्यौहार है.  
 
Ramadan eid in Hindi - रमजान ईद हिंदी में
 
 
वर्ष में दो बार ईद बड़े ही धूम धाम से मनाई जाती है. रमजान  माह के बाद ईद उल फितर और ईद उल जुहा मनाई जाती है.सुबह उठकर नाहा धो कर नए वस्त्र पहन कर मस्जिदों में नमाज अदा कि जाती है उसके बाद एक दुसरे से गले मिलकर ईद कि बधाई दी जाती है. और एक दुसरे से मिलकर भाई चारे, आपसी प्रेम भाव का पैगाम दिया जाता है.एक दुसरे के घरो पर जाके लोग इस त्यौहार पर एक दुसरे को ईदी देते है बच्चे खाश कर मीठे लजीज पकवान का जमकर लुत्फ़ उठाते है . ये त्यौहार हमें सिखाता है कि सभी के साथ मिलजुल कर रहना चाहिए और सभी को बराबरी का दर्जा देना चाहिए किसी से कोई भेद भाव या आपसी रंजिश नहीं रखनी चाहिए. 

 
 
 
 
 

Leave a Comment