Trump policy on corona virus vaccine
Trump ने कोरोना vaccine को बनाने के लिए नयी पालिसी बनायीं है इस पालिसी के अनतर्गत “अमेरिका फर्स्ट”निति पर trump ने अपने वैज्ञानिको को निर्देश दिया है कि कोरोना vaccine के डेवलपमेंट में किसी भी अन्य देश के साथ अपनी इनफार्मेशन और अपने डाटा को शेयर न करे . उधर चाइना और कई देशो ने विश्व स्वास्थ संगठन के साथ मिलकर कोरोना वायरस के vaccine डेवलेपमेंट करने के लिए एक वर्चुअल मीटिंग की और कई करोडो डॉलर जुटाए लेकिन इस मीटिंग से अमेरिका ने अपनी दूरी बना ली और किसी भी प्रकार कि धन राशी नहीं दी जिससे इस कोरोना vaccine के डेवलेपमेंट में कई प्रकार कि रूकावटे आ रही है जैसे कि धन कि कमी और इनफार्मेशन इत्यादी .
Trump पहले से ही चाइना और W.H.O से काफी खफा है उन्होंने W.H.O को दी जाने वाली अमेरिकी राशी पर पूर्ण रोक लगा राखी है.