Apara Ekadashi 2020 – अपरा एकादशी 2020

Apra ekadashi

अपरा एकादशी क्या है और ये क्यु मनाई जाती है ? – Apara Ekadashi 2020

अपरा एकादशी के दिन भगवान विश्णु जी की विशेश पुजा कि जाती है.अपरा एकादशी को अचला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन भागवान विश्णु जी कि विधी विधान से पुजा करने पर अपार धन सम्पदा एवम सम्मान मिलता है.
 
According to the Hindu calendar ज्येष्ठ मास (Month) मे कृष्ण पछ कि एकादशी तिथि (date) को अपरा एकादशी के रुप मे मनाया जाता है.
Apara Ekadashi 2020 - अपरा एकादशी 2020




अपरा एकादशी की पूजा विधि :  प्रातः कालीन उड़कर घर कि साफ सफाई करे तत्पश्चात स्नान कर
नए वस्त्र धारण करे,  भगवान श्री हरि विष्णु जी कि सम्पूर्ण विधि विधान से पूजा करे उनको पूष्प एवं  
पीले वस्त्र चढ़ाये नारियल अर्पित करे, तुलसी पत्र भी चढ़ाये, दीप जलाये , निर्जल व्रत रखे और हरि कथा 
का पाठ करे संध्या कालीन में उनको धुप बत्ती  करके रात्रि को हरि कीर्तन या भजन करे और अगले दिन 
सुबह उठकर स्नान करे, गाय को अन्न खिलाये साधू अथवा गरीब व्यक्ति को अन्न दान करे. 

विधि विधान से पूजा करने से श्री हरि कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी. 

Related posts

Leave a Comment