jyotirling ke naam – भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग की कथा
भगवान शिव ने धरती पर लोगो को 12 जगहों पर खुद अपने भक्तों को दर्शन दिए और वही 12 जगह आज भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों के नाम से जाने जाते हैं. शिव पुराण के अनुसार पहला ज्योतिर्लिंग सोमनाथ का नाम आता है प्रजापति दक्ष ने अपनी 27 कन्याओं का विवाह चंद्रमा से किया था . चंद्रमा को स्वामी के रूप में पाकर सभी कन्या प्रफुल्लित हो गई थी तथा चंद्रमा भी उन्हें पत्नी के रूप में पाकर निरंतर सुशोभित होने लगे उन पत्नियों में जो रोहिणी नाम की पत्नी थी उसे चंद्रमा सबसे अधिक प्रेम करते थे जिससे बाकी पत्नियां दुखी रहने लगी एक दिन बाकी पत्नियां अपने पिता प्रजापति दक्ष के

Google image by daily hunt
पास गई और उन्हें सारी बातें बतायी अपनी पुत्रियों की बातें सुनकर प्रजापति दक्ष दुखी हो गए चंद्रमा के पास जाकर बोले है चन्द्र आप शांति कुल में उत्पन्न हुए हो आप अपने सभी पत्नियों में सब के प्रति भेदभाव क्यों है तुम किसी को अधिक और किसी को कम स्नेह क्यों करते हो अब आगे फिर कभी ऐसा भेदभाव पूर्ण बर्ताव तुम्हें नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करना नरक पाने के समान बताया गया है प्रजापति दक्ष चंद्रमा को यह बातें बतलाकर अपने घर को लौट आए उन्हें पूर्ण विश्वास था कि अब चंद्रमा भेदभाव पूर्ण बर्ताव नहीं करेगा लेकिन चंद्रमा ने प्रजापति दक्ष की बात नहीं मानी रोहिणी में इतने खो गए उन्होंने कभी दूसरी पत्नी का कभी आदर नहीं किया इस बात को सुनकर दक्ष दुखी हो फिर चंद्रमा के पास गए और उनसे बोले हे वत्स मैं पहले भी कई बार तुम से प्रार्थना कर चुका हूं फिर भी तुमने मेरी बात नहीं मानी इसलिए आज मैं तुम्हें श्राप देता हूं कि तुम्हें छय रोग शुरू हो जाए इतना कहते ही चंद्रमा क्षण भर में छय रोग से ग्रसित हो गए उनके रोगी होते ही तीनों लोगों में हाहाकार मच गया सभी देवता गण महर्षि परमपिता ब्रह्मा जी के पास गए और उन्हें चंद्रमा के बारे में सारी बातें बताई.
ब्रह्माजी ने कहा जो हुआ सो हुआ उसे पलटा नहीं जा सकता किंतु उसके निवारण के लिए एक उपाय बताता हूं आप सोमनाथ क्षेत्र में जाएं और वहां विधि पूर्वक महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हुए भगवान शिव की आराधना करें अपने सामने शिवलिंग की स्थापना करें इससे प्रसन्न होकर शिव जी उन्हें छह रहित कर देंगे तब देवताओं के कहने से चंद्रमा ने 6 महीने तक भक्ति भाव से शिव कि आराधना की भक्तवत्सल भगवान शिव प्रसन्न होकर उनके सामने प्रकट हुए और चंद्रमा से बोले तुम्हारा कल्याण हो शिव के मुख से ऐसी बातें सुनकर उन्हें प्रणाम करते हुए कहा हे देवेश्वर यदि आप मुझसे प्रसन्न है तो आप मेरे शरीर से रोगों का निवारण कीजिए मुझसे जो भी अपराध हुआ है उसे क्षमा कीजिए तब भगवान शिव ने वरदान दिया कि एक पछ में प्रतिदिन सुंदरता घटती और दूसरे पक्ष में फिर वह निरंतर बढ़ती रहे भगवान शिव की स्तुति की स्तुति से प्रसन्न होकर भगवान शिव साकार रूप में प्रकट हुए अर्थात लिंग के रूप में प्रकट हो सोमेश्वर कहलाए और सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के नाम से तीनों लोकों में विख्यात हुए ऐसा माना जाता है कि जो कोई भी मनुष्य सोमनाथ जाकर इस ज्योतिर्लिंग का भक्ति भाव से पूजा करता हैउसे छाय आदि रोगों से मुक्त हो जाता है.