ससुर फिरोज खान – Sasur Firoz Gandhi
सोनिया जी,
आपकी सास इंदिरा गांधी के नाम पे सैकड़ों योजनाये चल रही हैं ,
लेकिन
ससुर फिरोज खान के नाम पे एक पंचर की दुकान ही खोल लो…….!!!
Firoze Gandhi पूरा नाम है Firoze jehangir ghandy ये एक पारसी समुदाय से आते हैं कहा जाता हैं कि जब आक्रमणकारीयो ने इरान, इराक और अफ्गानिश्तान पर आक्रम्ण किया तो ये समुदाय अपनी जान बचाने के लिये भारत भाग कर आ गया और सबसे पह्ले गुजरात राज्य के भरूच जिले के तटीय छेत्र मे बस गया वहा से इनका परिवार Bombay shift हो गया.
ये अपने पांच भाई बहनो मे सबसे छोटे थे, इनका जन्म 12 September 1912 को Mumbai मे हुआ, पिता के देहंत के पश्चात इनकी मा अपने कुवारे भाई के पास Paragraaj चली आयी इंकी Basic education प्रयागराज मे हुयी ये गांधी से बहुत प्रभावित थे इसिलिये ये स्वतंत्रता संग्राम से जुड गये , इसी बीच उनकी मुलाकात नेहरु जी से हुयी वो कई बार नेहरु जी के साथ जेल भी गये , नेहरु जी से Relationship अछे होने से इनका नेहरु जी के घर आना जाना आम हो गया. इंदिरा से मुलकात के पश्चात ये उंको अपना दिल दे बैथे इन्होने 16 साल कि इंदिरा को शादी के लिये प्रपोस किया लेकिन नेहरु जी ने मना कर दिया, कुछ समय बाद इंदिरा और फेरोज़े ने Marriage कर लिया बीना नेहरु जी के सहमती के , ये एक Indian freedom fighter थे, Journalist थे और दो बार MP (Member of Parliament of India) भी रहे है इंदिरा कि Policy का कई बार इन्होने विरोध भी किया जिस की वजह से इंके रिश्तो मे खटाश आ गयी इंकी म्रित्यु 8 September 1960 को Delhi मे हुयी, मक्बरा प्रयागराज मे हैं इंका मक्बरा नेहरु , Gandhi के उपेछा का शिकार हुआ है इंके दो पुत्र राजीव और संजय Gandhi है राजीव Gandhi कि wife सोनिया Gandhi है और उंको एक पुत्र राहुल तथा एक पुत्री प्रियंका है
सोनिया वर्तमान मे कोंग्रेस कि President है इंका Party का slogan है विकास करना,लेकिन जिस ने अपने ससुर फिरोज खान के मक्बरे का आज तक विकास नही किया वो देश का विकाश कैसे करेगी जब कि इंदिरा,नेहरु और राजीव तथा संजय का मक्बरा बहुत चमकता है .