झाइयां, पिगमेंटेशन ब्राउन स्पॉट – (Pigmentation Causes and treatment in Hindi)
Pigmentation meaning: झाइयां जिसे हम अंग्रेजी में मेलाजमा या पिगमेंटेशन कहते हैं । यह समस्या हमें तब होती है जब हमारी स्किन के अंदर रंग बनाने वाली कुछ सेल्स जिन्हें हम मेलानोसाइट्स कहते हैं किसी कारणवश कुछ ज्यादा रंग बनाने लगते हैं । ऐसा होने पर हमारी स्किन कहीं गोरी कहीं भूरी और कहीं काली पड़ने के कारण बहुत खराब दिखने लगती है । यह प्रॉब्लम महिलाओं में ज्यादा होती है।
हमारी स्किन पर हाइपरपिगमेंटेशन या डार्क स्पॉट किन कारणों से बनते हैं ( Pigmentation Causes) ?
एक्ने स्कार या मुहांसों के दाग, चिकन पॉक्स के बाद रह जाने वाले दाग, लिवर की बीमारी के कारण स्किन का काला पड़ जाना, उम्र के साथ स्किन पर दाग धब्बे पड़ जाना और शरीर में हार्मोनल चेंजेज जैसे प्रेगनेंसी या जब महिलाएं गर्भ निरोधक गोलियां लेती है। कई लोग जो बिना सोचे समझे बार-बार दर्द की गोलियां और एंटीबायोटिक्स खाते हैं उन्हें भी मेलाजमा की प्रॉब्लम हो सकती है।
बहुत ज्यादा स्ट्रेस थायराइड प्रॉब्लम से भी लोगों को हाइपरपिगमेंटेशन या मेलाज्मा की प्रॉब्लम हो जाती है। खून से होने वाला प्रॉब्लम चेहरे को सबसे ज्यादा खराब करता है । इसका एक बड़ा कारण है सूरज की धूप में जो अल्ट्रावायलेट ए और बी किरणे होते हैं उनके अंदर जाने से हमारे चेहरे पर कंधो पर पीठ पर छाती पर और हाथों पर दाग धब्बे होने लगते हैं यह दाग सनबर्न से अलग हैं ।
सनबर्न स्किन की ऊपरी सतह के अचानक धूप से जल जाने से होता है लेकिन सन बर्न स्किन की उपरी सतह में होने के कारण दो-तीन हफ्ते में साफ हो जाता है परंतु सनलाइट से पिगमेंटेशन का काला रंग बहुत समय तक धुप में रहने के कारण धीरे धीरे बनता हैं। इसको ठीक करने के लिए कई महीने लग जाते हैं । इसके स्किन पर दाग धब्बे बनने का एक और बहुत बड़ा कारण है कि सब लोग स्किन पर तरह-तरह के क्रीम लोशन बिना सोचे समझे लगाने लगे हैं क्रीम में कुछ ऐसे केमिकल्स होते हैं जो इस्तेमाल करने से लाल होने लगती है सूखने लगती है उसमें खुजली होती है धूप में निकलने से उस में जलन होती है रंग गोरा होने की जगह काला पड़ने लगता है और इसके स्किन पर दाग धब्बे बनने लगते हैं ।
ट्रीटमेंट्स (Pigmentation Treatment):
हार्मोंस के ऊपर नीचे होने वाले और पूरे फेस पर फैला मेलाजमा या पिगमेंटेशन ट्रीटमेंट है। यह तीन दवाइयों का कॉन्बिनेशन है ।
1) Hydroquinone
2) Retino A
3) Steroid
यह काफी स्ट्रॉन्ग दवाइयां है । इसे सिर्फ रात को सोने के पहले पानी से फेस वॉश करने के बाद लगाएं । दिन के टाइम पर नहीं लगानी चाहिए। क्रीम के फायदे के लिए कम से कम 3 से 6 महीने तक लगातार यूज़ करना चाहिए । यह क्रीम स्ट्रांग दवाई है। इनका यूज छोटे-मोटे दाग धब्बों के लिए नहीं करना चाहिए और ना ही फेयरनेस क्रीम की तरह यूज करना चाहिए। इन दवाओं का इस्तेमाल करने से पहले स्कीन टेस्ट जरूर करवानी चाहिए। दूध पिलाने वाली महिलाएं अथवा गर्भवती महिलाओं को इसका बिलकुल इस्तमल नहीं करना चाहिए।